![]() |
कंप्यूटर |
हैल्लो दोस्तों आज कि हमारी पोस्ट what is computer in hindi में हम computer के बारे में विस्तार से जानेंगे।
जैसा कि दोस्तों आज का युग technology का युग कहलाता है, और इसमें कोई शक नहीं कि कंप्यूटर इसमें अहम भूमिका निभा रहा है।
जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे-वैसे कम्प्यूटर का महत्व भी बढ़ता जा रहा है तो आगे हम इसको विस्तार से जानेंगे।
- read: android secret codes in hindi
- read: What is html in hindi
- read: Tense in hindi and english
विषय सूची
What is computer in hindi
Computer ki paribhasha: कम्प्यूटर शब्द अंग्रेजी के ''compute'' शब्द से बना है, जिसका अर्थ " गणना करना होता है, इसलिए इसे गणक, सहगणक या अभिकलक यन्त्र कहा जाता है, जो दिए गए गणितीय तथा तार्किक आकड़ो को क्रमः से सवचालित करने में सक्षम है।
शुरुआत में इसका उपयोग कैलकुलेशन के लिए किया जाता था लेकिन आज के दौर में इसका उपयोग डॉक्यूमेंटस बनाने, ईमेल, listening एंड viewing ऑडियो एंड वीडियो, प्ले गेम्स, डेटाबेस प्रिपरेशन, आदि के साथ-साथ और बहुत कामों के लिए किया जाता है।
जैसे, शैक्षणिक संस्थानों में, बैंको में, घरों. में, ऑफिस में, दुकानों में, इसका उपयोग बहुत ज्यादा किया जा रहा है।
कंप्यूटर केवल वही काम करता जो हम उसे निर्देश करते है मतलब कि वह वो ही कमांड फॉलो करता जो इसमें पहले से इसमें डाले गए है।
कंप्यूटर के अंदर सोचने समझने कि क्षमता नहीं होती है।
इसमें निर्देशों को प्राप्त करने, गणना करने एवं उन्हें प्रदर्शित करने के क्षमता होती है।
Computer generation in hindi
शुरुआत में कम्प्यूटर बहुत भारी व महंगे हुआ करते थे जैसे-जैसे technology बदली इसमें सुधार होते गए इन बदलाओ से ही कंप्यूटर कि नयी पीढ़ियों का निर्माण होता गया हर पीढ़ी में इसके आकार-प्रकार, कार्यप्रणाली एवं कार्यसमता में सुधार होता गया समय अवधि के अनुसार इसका वर्गीकरण आप निचे देख सकते है
प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर (1945 -1956)
सन 1946 में पेनिसलवेनिया विश्विधालय के 2 इंजीनियर जिनका नाम प्रोफेसर इक्रर्ट और जॉन था उन्होंने प्रथम डिजिटल कंप्यूटर का निर्माण किया इस पीढ़ी के कंप्यूटर में वेक्यूम ट्यूब का प्रयोग किया जाता था जिसकी वजह से उनका आकर व् वजन बहुत ज्यादा होता था और बिजली भी बहुत ज्यादा लगती थी इस पीढ़ी के कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं होता था इस पीढ़ी के कम्प्यूटरो में मशीनी लैंग्वेज का उपयोग किया जाता था
exp : ENIAC, UNIVAC, MARK-1 आदि
द्वितीय पीढ़ी के कंप्यूटर (1956 -1963 )
सन 1948 में ट्रांस्जिस्टर की खोज ने कंप्यूटर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसमें स्टोरेज के लिए मेग्नेटिक कोर टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया था। इसकी भाषा असेंबली भाषा, उच्च स्तरीय भाषा थी। इसका उपयोग ज्यादातर व्यवसाय में किया जाता था। इस पीढ़ी के कंप्यूटर बहुत महंगे थे।
तृतीय पीढ़ी के कंप्यूटर (1964 -1975)
सन 1958 में जैक किलबे ने IC (INTEGRATED CERCUIT) का निर्माण किया, जिससे scientists ने कंप्यूटर के ज्यादा से ज्यादा घटको को एक एकल चिप पर संग्रहित किया , जिसे सेमीकंडक्टर कहा गया। इन कम्प्यूटरो की स्पीड माइक्रो सेकंड से नैनो सेकंड तक थी , जो स्केल इंटीग्रेटेड सर्किट के द्वारा हो सका। इस पीढ़ी में कम्पूटरो का आकार बदला अब वे पहले से छोटे होने लगे साथ में सस्ते भी होने लगे और उपयोग में भी आसानी होने लगी। इस पीढ़ी में उच्च स्तरीय भाषा पास्कल और बेसिक का विकास हुआ
exp- IBM SYSTEM /360, NCR 395, B6500
चतुर्थ पीढ़ी के कंप्यूटर (1971 -present)
सन 1971 में बहुत ज्यादा मात्रा में सर्किट को एक एकल चिप पर संग्रहित किया गया। चुम्कीय डिस्क की जगह अर्धचालक मैमोरी ने ले ली। , साथ ही उच्च स्पीड वाले नेटवर्क का विकास हुआ जिन्हे हम लैन और वैन के नाम से जानते है। इसी समय सी लैंग्वेज का विकास हुआ जिसमे प्रोग्रामिंग करना आसान हुआ
exp IBM, PC-XT, APPLE-2, INTEL4004 CHIP
पंच पीढ़ी के कंप्यूटर (present)
Ultra large - scale interation (ULSI) ऑप्टिकल डिस्क जैसी चीजों का प्रयोग इस पीढ़ी में किया जाने लगा। पोर्टेबल पीसी , डेस्क टॉप पीसी , टेबलेट आदि ने इस क्षेत्र में मानो क्रांति ला दी। ईमेल, इंटरनेट , WWW का विकास हुआ। विकास अभी भी जारी है। आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर जोर दिया जा रहा है।
Parts of computer in hindi
कम्प्यूटर के भाग कंप्यूटर मुख्य रूप से दो भागो मे बंटा होता है
- Hardware (हार्डवेयर )
- Software (सॉफ्टवेयर)
Hardware (हार्डवेयर )
हार्डवेयर से तात्पर्य कम्प्यूटर के उन सभी भागो एवं उपकरणों से जिन्हे हम छू सकते है तथा महसूस कर सकते है,
जैसे - की बोर्ड, माउस, CPU, मॉनिटर, एलसीडी, UPS, आदि, इन सभी मशीनरी पार्ट्स से मिलकर कंप्यूटर का बाहरी हिस्सा तैयार होता है तथा computer में इन सभी हार्डवेयर से कम्प्यूटर कि क्षमता का आंकलन किया जाता
कुछ सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में चलाने के लिए भी हार्डवेयर कि पडती रहती है अगर computer में सॉफ्टवेयर के अनुरूप हार्डवेयर नहीं होने पर software नहीं चलाया जा सकता है
Software (सॉफ्टवेयर )
सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के वह भाग होते है जिन्हे हम छू नहीं सकते अर्थात हम सिर्फ उन्हें देख सकते है तथा उन पर कार्य कर सकते है, जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास हो वैसे-वैसे बाजार में नये सॉफ्टवेयर देखने को मिल रहे है वर्तमान समय में हम अपनी आवश्यकता के अनुसार सॉफ्टवेयर आसानी से पर सकते है वैसे भी सॉफ्टवेयर का निर्माण यूजर को आसानी पहुंचाने के उदेश्य से किया जाता है, सॉफ्टवेयर फ्री और पेड दोनों प्रकार के होते है वास्तव में देखा जाये तो सॉफ्टवेयर डिजिटल लाइन में अहम भूमिका निभा रहे है
Computer question in hindi
Computer से सम्बंधित परीक्षाओं में पूछे जाने वाले question हमने आप के लिए निचे तैयार किये है इन सभी प्रश्न उतरो को हमने ऐसे set किये ताकि आप अपनी प्रैक्टिस भी कर सको अतः अपने सभी question के answer को देखने के लिए (+) plus के चिन्ह . पर क्लिक कर सकते है जो निम्न है -
संगठन से
charles babbage ने कंप्यूटर का अविष्कार किया .
इंटरनेट को सुचना राजपथ कहते है
कंप्यूटर के मौलिक स्तर को कण्ट्रोल करना
executing
व्यापारिक संस्था से
माइक्रोसॉफ्ट का
1024 बाइट के
linux एक ऑपरेटिंग सिस्टम है
database
1943-1944 को Howard H. Aiken ने पहले Digital कंप्यूटर आविष्कार किया
conclusion
तो दोस्तों हमेशा की तरह आज भी हमने सरल हिंदी भाषा में इस पोस्ट what is computer in hindi को detail में समझाने की कोशिश की हैँ और मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह पोस्ट कंप्यूटर क्या है ? जरुर पसंद आई होगी.
जैसा की मेरी कोशिश रहती है की मै अपने readers को एजुकेशन से सम्बंधित पूरी सरल एवं उपयोगी जानकारी प्रदान करू जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं पड़े . इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें एजुकेशन की सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article what is computer in hindi को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप नीचे comments लिख कर बता सकते हैं. यदि आपको यह post civil engineer in hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे किFacebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये. शुक्रिया
जैसा की मेरी कोशिश रहती है की मै अपने readers को एजुकेशन से सम्बंधित पूरी सरल एवं उपयोगी जानकारी प्रदान करू जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं पड़े . इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें एजुकेशन की सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article what is computer in hindi को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप नीचे comments लिख कर बता सकते हैं. यदि आपको यह post civil engineer in hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे किFacebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये. शुक्रिया
Very nice
ReplyDeleteShukriya
DeleteNice
ReplyDeleteशुक्रिया भाई
Deletebhut achchhi jankariya btayi hai is post ke madhym se dhanywad aapka
ReplyDeleteGreat post!
ReplyDeleteji aapne bhut achchhi jankariya btayi hai
Great Content You Have Published on Computer kya hai .
ReplyDeleteThankyou So Much for Such a Good Computer on Computer
All your posts are very good
ReplyDeleteBahut hi badhiya likha hai apne.. thanks wordpressindia.in
ReplyDelete