इंजीनियरिंग कैसे करें | engineering in hindi | course guide
CLASS 24х7 ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। आज की इस पोस्ट में हम engineering in hindi का अध्यन करने वाले है।
![]() |
Engineering |
बदलते वक्त के साथ स्टूडेंट्स के लिए करियर के हजारों ऑप्शंस खुल गए हैं, लेकिन देखा जाए, तो आज भी अधिकतर स्टूडेंट्स की पसंद ‘engineering’ ही है।
विषय सूची
- → engineering in hindi ⇒
- → difference between b e and b tech in hindi ⇒
- → be in hindi / b tech in hindi ⇒
- → इंजीनियरिंग के लिए योग्यता ⇒
- → engineering entrance exam ⇒
Engineering in hindi
आज जिस तेजी से technology का विकास हो रहा है, युवाओं को यह field भी उतना ही लुभा रही है, क्योंकि इस फील्ड में अच्छी हैसियत, बढिय़ा salary और काम की संतुष्टि है। हालांकि इंजीनियर बनना उतना आसान भी नहीं है। इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
12वीं के बाद engineering की फील्ड चुनने के लिए यह जरूरी है कि आपकी साइंस और मैथ्स स्ट्रॉन्ग हो। engineering की किसी भी ब्रांच में इन दोनों सबजेक्ट्स की जानकारी बेहद जरूरी है। इसी फील्ड में कुछ नया करने की तलाश में अब आप इंजीनियरिंग की नई स्ट्रीम्स में भी अपना करियर बना सकते हैं।
- सिविल इंजीनियरिंग
- कम्प्यूटर इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रॉनिक जैसी ट्रेडिशनल फील्ड के अलावा, अब
- स्पेस टेक्नोलॉजीइंजीनियरिंग
- फूड टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग
- एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
- न्यूक्लियर फिजिक्स इंजीनियरिंग
- नैनोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग
- टेलिकॉम टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग जैसी नई फील्ड भी आपके लिए खुली है।
देश में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट्स ऑफ टेक्नोलॉजी यानी आईआईटी को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। इसके लिए एक joint entrance exam होता है, जिसे पास करने के लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी। इसके अलावा, कई प्राइवेट संस्थान हैं, जहां आप इंजीनियरिंग की मनचाही ब्रांच में एडमिशन ले सकते हैं। इसके लिए आपको एआईईईई यानी ऑल इंडिया इंजीनियरिंग इंट्रेंस एग्जाम देना होगा।
difference between b.e and b.tech in hindi
be in hindi / b tech in hindi
BE का अर्थ है-बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, जबकि बीटेक का मतलब है-बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी। सिविल, मैकेनिकल पर आधारित परंपरागत इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में बैचलर डिग्री को बीई के नाम से जाना जाता है, जबकि टेक्नोलॉजी (खासकर कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी) पर आधारित कोर्स को बीटेक के नाम से जाना जाता है। वैसे, ये दोनों ही एक-दूसरे के पूरक और समकक्ष नाम हैं और दोनों ही कोर्स चार वर्ष के होते हैं।इंजीनियरिंग के लिए योग्यता
इंजीनियरिंग के बीई या बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से बारहवीं पास होना जरूरी है। बारहवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स भी इसमेंं सम्मिलित हो सकते हैं, लेकिन एंट्रेंस में पास होने के बाद अंतिम रूप से एडमिशन मिल पाता है।
engineering entrance exam
इंजीनियरिंग के कोर्सेज में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय तथा राज्य स्तर पर प्रति वर्ष कई परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। इनमें देश की प्रतिष्ठित आईआईटी में प्रवेश के लिए ली जाने वाली आईआईटी जेईई तथा अन्य टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए ली जाने वाली एआईईईई परीक्षा प्रमुख हैं।आईआईटी जेईई
इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी आईआईटी में एडमिशन पाना इंजीनियरिंग करने की चाह रखने वाले हर युवा का सपना होता है। इसके लिए आईआईटी जेईई नाम से प्रवेश परीक्षा ली जाती है। इसमें केवल वे स्टूडेंट्स ही शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने कम-से-कम 60 प्रतिशत अंकों से बारहवीं की परीक्षा पास की हो। इस परीक्षा के माध्यम से आईआईटीज (दिल्ली, कानपुर, रूडक़ी, मुंबई, गुवाहाटी, खडग़पुर, चेन्नई आदि) में एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा, इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (धनबाद), बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के आईटी सेंटर और मैरीन इंजीनियरिंग ऐंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (कोलकाता) में भी इसी परीक्षा के आधार पर एंट्री मिलती है।
एआईईईई
यानी ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन। इस परीक्षा का आयोजन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई द्वारा किया जाता है। इसके माध्यम से देश के विभिन्न भागों में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) में प्रवेश दिया जाता है। स्टेट लेवल एग्जाम्स देश के तकरीबन सभी राज्यों द्वारा राज्यस्तरीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है, जिनके आधार पर उस राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन प्रदान किया जाता है। अधिकांश राज्यस्तरीय इंजीनियरिंग कॉलेजों की 85 सीटें संबंधित राज्य के स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित होती हैं, जबकि शेष 15 प्रतिशत सीटों के लिए अन्य राज्यों के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इनमें यूपीटीयूईई, बीसीईसीई-बिहार, सीईई-कर्नाटक, पेट-मध्य प्रदेश, सीएपी-महाराष्ट्र, दिल्ली-सीईई, जेम-पं. बंगाल, सीईईटी-हरियाणा, सीईटी-पंजाब, पेट-राजस्थान आदि प्रमुख हैं। इन सभी की प्रवेश परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन जनवरी से अप्रैल माह के बीच जारी होते हैं और एंट्रेंस टेस्ट मई-जून में होता है।
engineering entrance exam
देश में कुछ एसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज भी हैं, जिन्हें डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त है और जो स्वायत्त हैं। ऐसे संस्थानों की सूची में प्रमुख हैं -
- बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटीएस)-पिलानी
- बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-रांची
- मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-मणिपाल
- धीरूभाई अंबानी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी-गांधीनगर
- वीर माता जीजाबाई टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (वीजेटीआई)-मुंबई आदि।
तो दोस्तों आर्टिकल आप लोगो उपयोगी लगा हो तो कमेंट करके जरूर बताये। आज की यह यह पोस्ट engineering in hindi पर फोकस की गयी
Keep it up
ReplyDelete👍👍👍👍
ReplyDeleteGood article
ReplyDeleteengineering karne walo ke liye good information
ReplyDeletehttps://gosarkarinaukarius.in/
ReplyDeletewith direct official link to apply online, are updated here. Get the latest vacancy details of vaccines name Recruitment registration process, selection process, examination fee, interview dates and more information here
https://gosarkarinaukarius.in/category/answer-key/
vary good information thank you
ReplyDeletehttps://hindimeseekhe.com/
ReplyDelete