बवासीर क्या है? इससे कैसे बचे - (piles symptoms hindi)
Piles image
![]() |
Piles |
यह भी पढ़े
piles (बवासीर ) क्या होता है
बवासीर का इलाज (piles treatment in hindi)
piles in hindi meaning
बवासीर या पाइल्स को मेडिकल भाषा में हेमरॉइड्स के नाम से जाना जाता है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें ऐनस के अंदरूनी और बाहरी क्षेत्र और रेक्टम के निचले हिस्से की शिराओं में सूजन आ जाती है।
इसकी वजह से ऐनस के अंदर और बाहर या किसी एक जगह मस्से जैसी स्थिति बन जाती है, जो कभी अंदर रहते हैं और कभी बाहर भी आ जाते हैं। करीब 70 फीसदी लोगों को अपने जीवन में किसी न किसी वक्त पाइल्स की समस्या रही है। उम्र बढ़ने के साथ-साथ पाइल्स की समस्या बढ़ सकती है। अगर परिवार में किसी को यह समस्या रही है तो इसके होने की आशंका बढ़ जाती है। आनुवांशिक समस्या है।
bawasir ke cause in hindi
cause of piles in hindi
- बवासीर होने का प्रमुख कारण है लम्बे समय तक कठोर कब्ज बना रहना।
- सुबह-शाम शौच न जाने या शौच जाने पर ठीक से पेट साफ न होना।
- शौच के समय जोर लगाना
- टॉयलेट में काफी देर तक बैठना
- हेरिडिटि (वन्शानुगत कारण)
- डायरिया की समस्या।
- भोजन में पोषक तत्तवों की कमी के कारण।
- अधिक तला या मसालेदार भोजन खाने से।
- अत्यधिक दवाओं के सेवन से।
- ओवरवेट होने के कारण विशेषकर पेट व श्रोणी पर ज्यादा वजन पड़ता है जिससे श्रोणी के नसों पर दबाव बढ़ जाता है।
- प्रसव के दौरान बवासीर होने का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि एनस क्षेत्र पर ज्यादा दबाव पड़ता है।
- ज्यादा दिनों तक हृदय व लीवर से संबंधित बीमारी होने से बवासीर का खतरा हो सकता है।
piles symptoms hindi
आमतौर पर पाइल्स बहुत ज्यादा गंभीर नहीं होते और तीन-चार दिन में अपने आप ही ठीक हो जाते हैं। कई बार तो लोगों को पता भी नहीं चलता कि उन्हें पाइल्स हैं। वैसे पाइल्स के यह लक्षण हो सकते हैं:-
- ऐनस के इर्द-गिर्द एक कठोर गांठ जैसी महसूस हो सकती है। इसमें ब्लड हो सकता है, जिसकी वजह से इनमें काफी दर्द होता है।
- टॉयलेट के बाद भी ऐसा महसूस होना कि पेट साफ नहीं हुआ है।
- शौच के वक्त लाल चमकदार रक्त का आना।
- शौच के वक्त म्यूकस का आना और दर्द का अहसास होना।
- ऐनस के आसपास खुजली होना और उस क्षेत्र का लाल और सूजन आ जाना।
बवासीर का इलाज (piles treatment in hindi)
piles treatment at home
कब्ज पाइल्स की सबसे प्रमुख वजह है। इससे बचने के लिए
- भरपूर हरी और रेशेदार सब्जियां खाएं, ताजे फल खाएं और खूब पानी पिएं।
- सॉफ्ट और नमी वाले टॉयलेट पेपर का प्रयोग करें और पोंछने की बजाय पेपर से थपथपाएं।
- ढीले अंडरवेयर पहनें। टाइट अंडरवेयर की वजह से पाइल्स पर रगड़ आ सकती है, जिससे दिक्कत होगी।
- पाइल्स के मरीज को शौच के समय जोर लगाने से बचना चाहिए।
- टॉयलेट में ज्यादा देर तक ना बैठें।
यह भी पढ़े
तो दोस्तों ये सब था बवासीर के बारे की यह क्या होता है कैसे होता है और इससे कैसे बचे piles symptoms hindi
No comments:
Post a Comment